गाजीपुर। बाप-बेटी के पाक रिश्ते को तार-तार करने का मामला सामने आया है। इस मामले में उस पीड़ित मासूम की मां ने शनिवार को दुल्लहपुर थाने में रपट दर्ज कराई है। पुलिस उस हैवान को गिरफ्तार कर ली है।
यह भी पढ़ें–मनचलों खबरदार! टंग जाएगा पोस्टर
एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि उस मासूम का अपना ही बाप छह माह से यौन शोषण कर रहा है। इस बात की जानकारी पीड़िता की मां ने अपने मायके वालों को दी। लोकलाज का हवाला देते हुए उसे समझाने की कोशिश की मगर वह अपनी आदत से बाज नहीं आया। बेटी को पहली बार हवस का शिकार तब बनाया जब घर में और कोई नहीं था। उसने बेटी को धमकी दी कि यह बात वह किसी को नहीं बताएगी। उसके बाद जब भी मौका मिलता वह अपनी वाली करता। जाहिर था कि यह बात ज्यादा दिन तक छिपने वाली नहीं थी। एक दिन इसकी जानकारी गृह स्वामिनी को भी हो गई। उन्होंने अपने पति को समझाने की कोशिश की। थाने में रपट लिखाने की भी धमकी दी। तब वह सहमा। दोबारा यह कृत्य न करने का वादा किया मगर उसकी आदत नहीं सुधरी।
एसओ दुल्लहपुर जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जाएगी।