कप्तान ने अपना आदेश कुछ ही घंटे में बदला, रजागंज पुलिस चौकी के लाइन हाजिर इंचार्ज को जंगीपुर भेजे

गाजीपुर। शहर कोतवाली की रजागंज पुलिस चौकी के इंचार्ज रहे तरुण श्रीवास्तव को अब जंगीपुर थाने पर भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें–शिक्षक नेता विनोद सिंह नहीं रहे
उसके पूर्व पुलिस कप्तान डॉ.ओमप्रकाश सिंह ने मंगलवार को तत्काल प्रभाव से उनको लाइन हाजिर कर दिया था। वह कार्रवाई गंगा पुल पर ओवरलोड ट्रकों के धड़ल्ले से परिचालन के आरोप में मानी गई थी। उसी मामले में एक दिन पहले पुलिस कप्तान ने रजागंज चौकी के हेड कांस्टेबल सहित सभी छह कांस्टेबलों को भी लाइन हाजिर कर दिया था लेकिन अब तरुण श्रीवास्तव के लाइन हाजिर वाले आदेश को पुलिस कप्तान ने बदल कर उनको जंगीपुर थाने से अटैच कर दिया है। इसीक्रम में रजागंज के कांस्टेबल प्रमोद कुमार को बहरियाबाद थाने के लिए स्थानांतरित किया गया है।
इसी तरह शहर कोतवाली की लोटन इमली पुलिस चौकी के कांस्टेबल बलवीर सिंह को कोतवाली भुड़कुड़ा और शहर कोतवाली के कांस्टेबल सुनील कुमार यादव शादियाबाद और चंद्रजीत यादव करीमुद्दीनपुर थाने पर भेजे गए हैं। फिलहाल रजागंज चौकी पर इंचार्ज तथा हेड कांस्टेबल सहित लाइन हाजिर कांस्टेबलों की जगह नई तैनाती नहीं हुई है।