किसानों को धरने का मिला नतीजा, सियाड़ी धान क्रय केंद्र पर मनमानी कटौती बंद

भांवरकोल(गाजीपुर)। सियाड़ी धान क्रय केंद्र पुर मनमानी का किसानों का मुखर विरोध रंग लाया। सोमवार से नाहक टोका टोकी के बगैर सामान्य तरीके से किसानों के धान की खरीद शुरू हो गई।
तय मानक का अनदेखी कर धान की कटौती के विरोध में किसान शनिवार को धरने पर बैठ गए थे। सियाड़ी का क्रय केंद्र कृषक बहुद्देश्यीय कल्याण समिति (एफपीओ) का है। किसानों का कहना था कि धान की खरीद में प्रति क्विटल 15-20 किलोग्राम की कटौती नहीं होनी चाहिए। धरनारत किसान केंद्र संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने और विपणन विभाग के जरिये सीधी खरीद की मांग पर अड़ गए थे। किसानों के तेवर भांप रविवार को विपणन विभाग के अधिकारी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। तहसीलदार अमित शेखर के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ था। उसके बाद विपणन शाखा भांवरकोल के निरीक्षक अजय कुमार शुक्ल धान क्रय केंद्र पहुंचे और धान की खरीद शुरू कराए। किसानों ने चेताया है कि अगर फिर कोई मनमानी हुई तो वह उसका डटकर विरोध करेंगे।