कृषि मंत्री पहुंचे जोगा मुसाहिब

दुबिहा। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने रविवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दौरा किया तथा लोगों से मिले। उन्होंने कुछ खास कृषकों से भी मुलाकात की तथा उनसे जानकारियां ली। इस दौरान जोगा मुसाहिब में शिवांश कृषक एफपीओ द्वारा बनाए जा रहे लगभग 60 लाख लागत के बीज प्रसंस्करण इकाई के भवन का शिलान्यास किया।
कृषि मंत्री करीमुद्दीनपुर क्षेत्र के जोगा मुसाहिब और करीमुद्दीनपुर में स्थित पंकज राय के पाली हाउस में गए। वहां आर्गेनिक खेती की व्यवस्था देखकर दंग रह गए। उन्होंने पाली हाउस में लगे खीरे और स्ट्राबेरी का निरीक्षण कर उनसे उसके प्रबंधन की जानकारी ली। श्री राय ने बताया कि वह रासायनिक खाद का प्रयोग नहीं करते हैं। स्वयं खाद तैयार करते हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस पिछड़े क्षेत्र में यह कार्य लोगों के लिए प्रेरणा बनेगा। इसके बाद कृषि मंत्री श्री शाही ने जोगा मुसाहिब स्थित दृष्टि परियोजना के तहत शिवांश कृषक एफपीओ द्वारा बनाए जा रहे लगभग 60 लाख लागत के बीज प्रसंस्करण इकाई के भवन का शिलान्यास किया तथा किसानों को बीज का नि:शुल्क वितरण किया। इसी क्रम में उन्होंने हिंद केशरी मंगला राय की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस गोदाम के निर्माण के बाद इस क्षेत्र के किसानों के दिन बहुरेंगे। वह अपनी फसल को ऊंचे दाम पर बाहर भी बेच सकेंगे। विशिष्ट अतिथि डा. बी सिंह कुलपति आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रोद्यौगिक विश्वविद्यालय ने कहा कि इस क्षेत्र के लिए अधिक से अधिक उन्नत क़िस्म के बीज किसानों को मुहैया कराया जाएगा। किसानों को नर्सरी पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। इसके लिए किसानों को भी जागरूक होना पड़ेगा। बीजो को शोधित कर ही नर्सरी डालें। इसी क्रम में डा. एपी राव निदेशक कृषि प्रसार कुमारगंज फैजाबाद ने कहा कि इस इलाके में मिर्च की खेती अधिक मात्रा में की जाती है। यहां पर किसानों को मिर्च की नर्सरी एवं अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। इस अवसर पर वीरेंद्र राय, ओपी राय, जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय सिंह, जिला सूचना अधिकारी राकेश सिंह, धनंजय कुमार, तुषार सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामबचन राय और संचालन डा. रामकुमार राय ने किया।