[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजशिक्षा

बेसिक शिक्षाः नवनियुक्त शिक्षकों के लिए डायट में ओरिएंटेशन कार्यक्रम

गाजीपुर। बेसिक शिक्षा विभाग में नवनियुक्त शिक्षकों को डायट सैदपुर में दो दिन का बुनियादी प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से लेना होगा।महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद की ओर से गुरुवार को प्रदेश भर के डायट प्राचार्यों को भेजे गए निर्देश के तहत इसके लिए डायट में ओरिएंटेशन कार्यक्रम चलेगा। यह कार्यक्रम 16 से 30 नवंबर तक चलेगा।

यह भी पढ़ें–महाराष्ट्र सरकार पर गुस्सा

गाजीपुर में नवनियुक्त शिक्षकों की संख्या 960 है। महानिदेशक के निर्देश के अनुसार ओरिएंटेशन कार्यक्रम के लिए नवनियुक्त शिक्षकों के बैच बनाए जाएंगे। हर बैच में 25 नवनियुक्त शिक्षक होंगे। प्रतिदिन दो बैच कार्यक्रम में हिस्सेदारी करेंगे। कार्यक्रम प्रातः साढ़े नौ से शाम पांच बजे तक चलेगा। उसमें आधा घंटा का लंच और दो बार दस मिनट का ट्री ब्रेक भी होगा। ओरिएंटेशन के लिए प्रति नवनियुक्त शिक्षक 300 रुपये अवमुक्त भी कर दिए गए हैं। कोविड-19 से बचाव के लिए कार्यक्रम में नवनियुक्त शिक्षकों को दो गज की दूरी पर बैठाया जाएगा। वह सभी मास्क का भी लगाए रखेंगे।

ओरिएंटेशन कार्यक्रम में नवनियुक्त शिक्षकों को मिशन प्रेरणा, दीक्षा पोर्टल वगैरह की सामग्री को जानने, ई-पाठशाला और उन्हें अपलोड तथा लॉगिंग की जानकारी दी जाएगी। साथ ही दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध चार हजार ऑडियो-विजुअल शिक्षण सामग्री विषय वस्तु को देख और समझकर उनका स्कूल के क्लास रूम में प्रयोग करने के लिए नवनियुक्त क्षिक्षकों को प्रेरित किया जाएगा। बच्चों के व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर ऑनलाइन अध्यापन के टिप्स भी दिए जाएंगे।

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button