शराब की दुकानें खुलना गरीबों संग धोखाः ओम प्रकाश

गाजीपुर। लॉकडाउन में शराब की दुकानें खुलने पर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को सख्त एतराज है। उनका कहना है कि शराब की दुकानों को खोल कर सरकार गरीबों पिछड़ों के साथ धोखा कर रही है।
श्री राजभर ने रविवार को ट्विट कर कहा-गरीबों का शोषण करने के लिए शराब की दुकान खोली जा रही है गरीबों का यदि भला चाहते हैं तो प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री प्रदेश में शराब पूर्ण रूप से बंद करें। शराब की बिक्री के लिए सरकार ने जो फैसला लिया है, वह गरीबो को अंधकार में धकेलने की तैयारी है।
मालूम हो कि सुभासपा अध्यक्ष शुरू से शराब बंदी की मांग करते आ रहे हैं और अब लॉकडाउन में शऱाब की दुकानें खोलने का आदेश देकर सरकार उन्हें बोलने का मौका दे दी है। उनका मानना है कि शऱाब पीछड़े, गरीबों की तरक्की में सबसे बड़ी बाधा है।
…पर पहले ही दिन उमड़े शौकीन
गाजीपुर। लॉकडाउन में सरकार के आदेश के बाद सोमवार से जिले भर की दुकानें खुल गईं। कई जगह शौकीन सुबह से ही दुकानों के चक्कर लगाने लगे थे, लेकिन सुबह करीब 11 बजे दुकानें खुलीं। फिर तो शौकीनों में पहले पाने को लेकर धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई। हालांकि सरकार का आदेश है कि जिला आबकारी अधिकारी वीर अभिमन्यु सिंह ने बताया कि सरकार के आदेश के तहत दुकानों पर निर्धारित फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की दुकानदारों को हिदायत दी गई है। इसके लिए विभागीय इंस्पेक्टर अपने क्षेत्र में चक्रमण कर व्यवस्था पर नजर भी रख रहे हैं, लेकिन कई जगह मानक के हिसाब से फिजिकल डिस्टेंसिंग का आदेश बेमतलब ही दिखा। दुकानों पर पहुंचे कई ग्राहकों के हाथों में पौव्वा, अद्धा की शीशी और बोतल एक से अधिक दिखीं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि लॉकडाउन से पहले रोज के औसत से ज्यादा बिक्री होगी। हालांकि इसका सही आंकड़ा बताने में जिला आबकारी अधिकारी ने फिलहाल असमर्थता जताई, लेकिन जानकारों की मानी जाए तो सामान्य दिनों में हर रोज करीब ढाई करोड़ रुपये की बिक्री होती रही है। उस हिसाब से लॉकडाउन में पहले दिन की बिक्री का औसत दोगुना रहने की उम्मीद है। गाजीपुर में देशी शराब की कुल 206 दुकानें हैं। इनके अलावा तीन मॉडल दुकानें हैं और अंग्रेजी की 108 तथा बियर 79 दुकानें हैं। दुकानों के खुलने के लिए सुबह दस से शाम सात बजे का वक्त निश्चित किया गया है, जबकि सामान्य दिनों में सुबह दस से रात दस बजे तक दुकानें खुलती हैं। सरकार का आदेश है कि कोरोना के चिन्हित हॉट स्पॉट से एक किलोमीटर की परिधि के बाहर की ही दुकानें खुलेंगी। गाजीपुर शहर में हॉट स्पॉट महुआबाग है। इस दशा में शहर के महुआबाग, लंका, लालदरवाजा सहित कुल आठ दुकानें और दिलदारनगर हॉट स्पॉट के दायरे में सात दुकानें पूर्ववत बंद रहेंगी।