[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजशिक्षासाहित्य

साहित्य चेतना समाज की प्रतियोगिताएं अगले माह

गाजीपुर। प्रमुख साहित्यिक संस्था साहित्य चेतना समाज ने अपनी इस वर्ष की प्रतियोगिताओं की तैयारी शुरू कर दी है। प्रतियोगिताएं नवंबर के अंतिम सप्ताह से दिसंबर के प्रथम सप्ताह तक चलेंगी।

इस सिलसिले में संस्था के जंगीपुर क्षेत्र के संयोजक विद्युत प्रकाश के आवास पर गुरुवार को बैठक हुई। संस्था के संस्थापक अमर नाथ तिवारी अमर ने बताया कि सामान्य ज्ञान, गणित, निबंध, चित्रकला एवं विचार-अभिव्यक्ति (हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम) की प्रतियोगिताएं होंगी। यह प्रतियोगिताएं गाजीपुर नगर एवं जंगीपुर के दो केंद्रों पर संपादित होंगी। प्रतियोगिताएं चार वर्गों में होगीं। कनिष्ठ वर्ग में कक्षा चार से छह, मध्यम वर्ग में कक्षा सात से नौ तक, ज्येष्ठ वर्ग में कक्षा नौ से 12 और वरिष्ठ वर्ग में स्नातक व उससे ऊपर की कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे। चयनित प्रतिभागियों को संस्था के 37वें वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं ‘गाजीपुर गौरव' सम्मान समारोह में स्मृति-चिह्न व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इच्छुक छात्र आवेदन-पत्र के लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि दस नवंबर तय है।

संस्था के प्रतियोगिता प्रभारी प्रभाकर त्रिपाठी ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में ‘खेल', मध्यम वर्ग के लिए ‘प्रदूषण', ज्येष्ठ वर्ग ‘मीडिया' और वरिष्ठ वर्ग के लिए ‘भारतीय संस्कृति ‘ शीर्षक निर्धारित है। चित्रकला प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में ‘आओ स्कूल चलें', मध्यम वर्ग ‘ पढ़ें बेटियां-बढ़ें बेटियां', ज्येष्ठ वर्ग ‘अनेकता में एकता -भारत की विशेषता' विषय तय है।

बैठक में प्रमुख रूप से अरविंद कनौजिया, सुनील गुप्त, अवधेश कुमार, अंकित गुप्त, अनमोल मद्धेशिया, आलोक सिंह, अरविंद कुशवाहा, अभिषेक मद्धेशिया आदि थे।

यह भी पढ़ें–घटिया निर्माण, बमके शेरपुरिये

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button