गाजीपुर। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए शासन ने अब प्रदेश भर की यूनिवर्सिटी और उनसे संबद्ध कॉलेजों को भी बंद करने का आदेश दिया है। नौ जनवरी को रविवार को साप्ताहिक बंदी है। लिहाजा शासन का इस आशय का आदेश दस से 15 जनवरी तक प्रभावी रहेगा। 16 जनवरी को रविवार की साप्ताहिक बंदी के बाद 17 जनवरी को यूनिवर्सिटी और कॉलेज खुलेंगे।

शासन के इस आदेश की पुष्टि करते हुए पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.राघवेंद्र पांडेय ने बताया कि शासनादेश के तहत बंद अवधि में कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन होगा। साथ ही पूर्व घोषित और चल रही परीक्षाएं निश्चित तिथि पर संपादित कराई जाएंगी।

मालूम हो कि इसके पूर्व शासन के आदेश पर माध्यमिक विद्यालय भी 15 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। हालांकि कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए इंटर तक के बच्चों को विद्यालय बुलाया जा रहा है। उधर सरकारी प्राइमरी स्कूलों में बीते 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतावकाश घोषित है।

यह भी पढ़ें–अरे ! पूर्व मंत्री के करीबी ने यह क्या किया

 ‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें