[the_ad_group id="229"]
खेलब्रेकिंग न्यूज

क्रिकेटः एकतरफा मुकाबले में बरवाकलां उद्घाटन मैच जीता

देवकली (गाजीपुर)। आदर्श इंटर कॉलेज सियांवा के मैदान में शुक्रवार को शुरू हुई पारस नाथ सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में बरवाकलां की टीम एकतरफा मुकाबले में धरहरा को 83 रनों से पराजित की। धरहरा के कप्तान धीरज सिंह

टॉस जीत कर पहले बरवाकलां को बल्लेबाजी का मौका दिया। बरवाकलां निर्धारित 15 ओवर में कुल 169 रन बनाया। जवाब में धरहरा की टीम मात्र 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अंप्यार की भूमिका पंकज राय तथा अजित दूबे ने निभाई जबकि स्कोरर रवि सिंह व कमेंट्री जफर इकबाल ने की।

प्रतियोगिता का उदघाटन  अक्षर फाउंडेशन की अध्यक्ष  रीना पासी व  जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज सिंह ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन समारोह में दिलीप सिंह, श्रीकांत सिंह, रमाकांत सिंह, गिरीश सिंह, सुमंत यादव, सनाउल्लाह सिद्दीकी, प्रवीण त्रिपाठी, सूर्यदेव राय, जमुना राठौर, पंकज सिंह, संजय सिंह, तेरसू यादव, अखिलेश कुशवाहा आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें–भाजपाः मनोज सिन्हा के इर्द-गिर्द…

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button