गाजीपुर। उसके फोन पर कॉल आई। वह जल्द लौटने की बात कह घर से निकला और 33 घंटे बाद उसकी लाश मिली।
लाश जंगीपुर बाजार के वार्ड एक में हाइवे किनारे गुरुवार की सुबह करीब छह बजे गेहूं के खेत में मिली जबकि मंगलवार की रात करीब नौ बजे कॉल कर उसे घर से बुलाया गया था। मृत युवक राहुल कुशवाहा (21) जंगीपुर बाजार के ही वार्ड नौ का रहने वाला था। राहुल के सिर और चेहरे सहित गले के पिछले हिस्से में चोट के गहरे निशान थे। लाश से कुछ दूर एक गमछा मिला। उसमें ईंट का टुकड़ा बंधा था। संभवतः उसी का प्रहार कर हत्यारों ने राहुल का काम तमाम किया। परिस्थितिजन्य साक्ष्य यह भी बता रहे थे कि राहुल की हत्या उसी दिन हो गई थी, जिस दिन उसे फोन कर बुलाया गया था। मौके पर राहुल का फोन भी गायब था। मौके पर गेहूं की पकी फसल धंगाई थी। इससे यह भी साफ हुआ कि हत्या की वारदात को मौके पर ही अंजाम दिया गया था।
पुलिस कप्तान रामबदन सिंह मौके पर पहुंचे थे। फॉरेसिंक टीम भी मौके से जरूरी सबूत एकत्र की। इस मामले में राहुल के पिता राधेश्याम कुशवाहा ने अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई। राधेश्याम जंगीपुर बाजार में ही मछली मार्केट में सब्जी की दुकान करते हैं। राहुल उसी दुकान पर अपने पिता का हाथ बंटाता था। राधेश्याम ने बताया कि राहुल के घर से जाने के बाद वह उस पूरी रात उसके लौटने का इंतजार करते रहे। सुबह रिश्तेदारों, परिचितों से भी उसके बाबत जानकारी लिए लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हुई। वह अब पुलिस को सूचित करने की सोच ही रहे थे कि राहुल की लाश मिलने की सूचना मिली।
दोस्तों ने ही उतारा मौत के घाट !
पता चला है कि पुलिस हत्यारों की पहचान कर ली है। हत्यारे कोई और नहीं बल्कि राहुल कुशवाहा के दोस्त हैं और वह दोनों जंगीपुर बाजार के ही रहने वाले हैं। बल्कि पुलिस उनमें से एक को उठा भी ली है। थोड़ी अच्छी वाली पूछताछ में हत्या में अपनी संलिप्तता की बात वह कबूल भी लिया है लेकिन बताया है कि हत्या की पूरी पठकथा उसके दूसरे दोस्त ने लिखी थी। फिलहाल वह फरार है। पुलिस उसे तलाश रही है। उसके पकड़ में आने के बाद ही हत्या की कहानी की कड़ियां जुड़ेंगी और हत्या का कारण स्पष्ट होगा। दोनों हत्यारे दोस्तों की पहचान तब हुई जब पुलिस राहुल कुशवाहा के फोन के सीडीआर से वह आखिरी नंबर निकाली जिससे कॉल कर उसे घर से बुलाया गया था। वह कॉल जंगीपुर बाजार के ही एक व्यक्ति के फोन से हुई थी। पुलिस उस व्यक्ति को उठाई। उसने बताया कि राहुल को जरूरी कॉल के बहाने उसके इन्हीं दोस्तों ने फोन मांगा था। कॉल करते वक्त वह वहीं मौजूद था। तब राहुल को कॉल कर दोस्तों ने उसे फोर लेन की ओर तुरंत आने को कहा था। उसके बाद वह अपना फोन लेकर घर चला गया था।