बिजली उपभोक्ताओं के लिए सुखद खबर, कोटेदार भी लेंगे बिल

गाजीपुर। बिजली उपभोक्ताओं के लिए सुखद खबर है। अब उन्हें बिल जमा करने के लिए विभागीय कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। बल्कि यह सुविधा उन्हें अपने निकटवर्ती कोटेदार के यहां भी उपलब्ध रहेगी। इसके लिए कोटेदारों को सोमवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित शिविर में प्रशिक्षण भी दिया गया।
शिविर में जिले भर के कोटेदार मौजूद थे। गाजीपुर में कोटे की कुल 1619 दुकानें हैं। प्रशिक्षण शिविर में डीएसओ कुमार निर्मलेंदु ने कहा कि बिजली बिल जमा कर जहां कोटेदार शासकीय काम में यह भी एक बड़ा सहयोग करेंगे वहीं उनकी अतिरिक्त आय भी होगी।
प्रशिक्षण शिविर में बताया गया कि कोटेदार अपने पास उपलब्ध ई-पॉस मशीन के जरिए ही बिजली उपभोक्ताओं के बिल जमा करेंगे। इसके लिए उन्हें पहले ओयसिस पे तथा यूपीपीसीएल ऐप डाउनलोड करना होगा। ओयसिस पे में कोटेदार को अपनी ओर से अग्रिम धनराशि जमा करनी होगी। उसी धनराशि से वह यूपीपीसीएल ऐप से बिजली उपभोक्ता के बिल का भुगतान करेंगे और उतनी धनराशि उपभोक्ता से वसूल करेंगे। कोई भी कोटेदार किसी भी ग्राम पंचायत अथवा शहरी मुहल्ले के उपभोक्ता का बिल जमा कर सकता है। हर बिल पर कोटेदार को निर्धारित कमिशन मिलेगा।
प्रशिक्षण शिविर में बिजली विभाग के एक्सईएन आदित्य पांडेय ने बताया कि उनका विभाग हर माह के पहले और तीसरे शनिवार व रविवार को बिल जमा करने के लिए शिविर आयोजित करता है। कोटेदार उस शिविर में भी रह कर उपभोक्ताओं के बिल जमा करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें—कलेक्ट्रेट बार: चुने गए यह लोग
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें