रजागंज चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

गाजीपुर। शहर कोतवाली की रजागंज चौकी इंचार्ज धीरेंद्र प्रताप सिंह लाइन हाजिर हो गए। बुधवार की रात पुलिस कप्तान डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने इस आशय का आदेश जारी किया। फिलहाल धीरेंद्र प्रताप सिंह की जगह किसी अन्य की तैनाती नहीं हुई है।
शहर कोतवाली की सबसे मलाईदार मानी जाने वाली रजागंज चौकी के इंचार्ज पद पर धीरेंद्र प्रताप सिंह की तैनाती नवंबर में तरुण श्रीवास्तव के स्थान पर हुई थी। तरुण श्रीवास्तव की भी रजागंज चौकी से रूटीन के तहत विदाई नहीं हुई थी बल्कि उनको भी लाइन हाजिर होना पड़ा था। उसके पीछे गंगा पुल पर लाल बालू के ओवर लोड ट्रकों का परिचालन बताया गया था। अब जबकि धीरेंद्र प्रताप सिंह भी लाइन हाजिर हुए हैं तो उसके भी कारणों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। एक चर्चा यह है कि गंगा पुल पर ओवर लोड ट्रैक्टर ट्रालियों के परिचालन के लिए सरकारी पार्टी भाजपा के नेताओं को जिम्मेदार ठहराने के मामले में धीरेंद्र प्रताप सिंह को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी है।