एससी-एसटी एक्ट में फंस गए निवर्तमान ग्राम प्रधान पति

गाजीपुर। बरेसर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत चकजैनब की प्रधान शबाना खातून के पति एससी-एसटी एक्ट में फंस गए हैं। कोर्ट के आदेश पर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज हो गई है।
ग्राम पंचायत की महिला गुजराती देवी ने कोर्ट में 156 (3) के तहत वाद दाखिल की थी कि उनके भूखंड पर प्रधानपति मुनाजीर व उनके भाई सदरे आलम जबरदस्ती ग्राम सचिवालय बनवा रहे हैं। करने पर उन्होंने उनके साथ गालीगलौज और मारपीट की। तहरीर देने पर पुलिस उल्टे उऩके ही बेटे का चालान कर दी।
एसओ बरेसर संजय मिश्र ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर प्रधान पति और उनके भाई के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। उधर निवर्तमान प्रधान के पक्ष का कहना है कि उन पर लगा आरोप सरासर झूठ है। राजस्व विभाग की पैमाइश में वह भूखंड ग्राम पंचायत का है और वहां पंचायत भवन का निर्माण हो रहा है।