चावल चोरी को लेकर मारपीट में महिला की मौत, भाई बहन जख्मी

गाजीपुर। सुहवल थाने के मलसा गांव में एक ही खानदान के दो परिवारों में हुई मारपीट में महिला पुतुल देवी (40) पुत्री जारी बिंद की मौत हो गई जबकि उनकी बड़ी बहन मुन्नी देवी (55) तथा भाई लालचंद (50) जख्मी हो गए। दूसरे पक्ष के दंपती के अलावा दो बच्चों को भी मामूली चोट आई। घटना गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे की है। इस मामले में मृत महिला के पक्ष से एफआईआर दर्ज कराई गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस कप्तान डॉ. ओमप्रकाश सिंह पहले जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद मौके पर गए।
लालचंद बिंद तथा उनके चचेरे भाई दीनदयाल बिंद के परिवार का घर अगल-बगल है। दीनदयाल के घरवाले चावल चोरी का आरोप लगा कर लालचंद बिंद के परिवार से भिड़ गए। बात इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों पक्ष लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे पर पिल पड़े। आसपास के अन्य लोगों ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया। मारपीट में लहूलुहान लालचंद तथा उनकी दोनों बहनें पुतुल देवी व मुन्नी देवी को जिला अस्पताल लाया गया लेकिन चिंताजनक दशा देखते हुए उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां कुछ देर बाद पुतुल देवी की मौत हो गई। पुतुल देवी की ही तरह उनकी बड़ी बहन मुन्नी भी परित्यक्ता हैं और मायके में ही रहती हैं।
एसएचओ सुहवल योगेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में लालचंद के परिवार की ओर से दूसरे पक्ष के पांच लोगों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सीओ जमानियां हितेंद्र कृष्ण ने बताया कि मौके पर रक्तरंजित कुल्हाड़ी भी मिली। लालचंद और दीनदयाल रिश्ते में सगे मौसेरे भाई भी हैं।
यह भी पढ़ें—पंचायत चुनाव: मतदान 29 अप्रैल को
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें