…और रहेंगी कई प्रमुख ट्रेनें

गाजीपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के बलिया-सहतवार खंड के चल रहे दोहरीकरण के क्रम में कई यात्री ट्रेनों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, मार्ग परिवर्तन एवं नियंत्रण किया जाएगा। यह जानकारी चीफ पीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है।
निरस्त ट्रेनें-
-05445/05446 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी नौ से 19 मार्च तक और 05446 सीवान-छपरा अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी 14 से 19 मार्च और 05135 छपरा-औड़िहार अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी 14 से 19 मार्च तक निरस्त की गई है। इसके अलावा 05167/05168 बलिया-शाहगंज-बलिया अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी 17 से 19 मार्च, 05171 बलिया-शाहगंज अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी 17 से 19 मार्च, 05172 शाहगंज-बलिया अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी 18 एवं 19 मार्च, 15111/15112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस नौ से 19 मार्च, 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष एक्सप्रेस नौ, 11, 13 एवं 16 मार्च, 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष एक्सप्रेस 11, 13, 15 मार्च, 14016 आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस 11 एवं 13 मार्च, 14015 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस 13 एवं 15 मार्च, 14524 अम्बाला-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 12 मार्च और 14523 मुजफ्फरपुर-अंबाला एक्सप्रेस 14 मार्च को निरस्त रहेगी। उधर 09065 सूरत-छपरा विशेष एक्सप्रेस 14 मार्च, 09066 छपरा-सूरत विशेष एक्सप्रेस 16 मार्च, 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 09, 12, एवं 16 मार्च, 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 10, 13, एवं 17 मार्च, 15231 बरौनी-गोदिया एक्सप्रेस 10 से 15, मार्च, 15232 गोदिया-बरौनी एक्सप्रेस 11 से 16, मार्च, 19305 डॉ. अंबेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस 10 मार्च, 19306 कामाख्या-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 13 मार्च, 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस 12 मार्च, 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस 13 मार्च, 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस नौ से 18 मार्च, 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस 13 से 19 मार्च, 15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस 12 से 18 मार्च और 15083 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस 10 से 19 मार्च तक निरस्त रहेगी।
शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन-
17 एवं 18 मार्च को सियालदह से प्रस्थान करने वाली 13105 सियालदह-बलिया विशेष गाड़ी छपरा में अपनी यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी छपरा से बलिया के मध्य निरस्त रहेगी। 18 एवं 19 मार्च को बलिया से प्रस्थान करने वाली 13106 बलिया-सियालदह छपरा से चलायी जाएगी। यह गाड़ी बलिया से छपरा के मध्य निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन-
दरभंगा से 12, 14 एवं 16 मार्च को प्रस्थान करने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी। मुजफ्फरपुर से 10 एवं 17 मार्च को प्रस्थान करने वाली 14523 मुजफ्फरपुर-अम्बाला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-औड़िहार के रास्ते चलेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से आठ से 18 मार्च तक प्रस्थान करने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते गुजरेगी। अहमदाबाद से नौ, 11, 13 एवं 16 मार्च को प्रस्थान करने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलेगी। अजमेर से 10 एंव 14 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। आनंद विहार टर्मिनस से आठ, 10, 15 एवं 17 मार्च को प्रस्थान करने वाली 14008 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलेगी। आनंद विहार टर्मिनस से नौ एवं 16 मार्च को प्रस्थान करने वाली 14018 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलेगी। किशनगंज से 13 मार्च को प्रस्थान करने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ, अमृतसर से 14 मार्च को प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा, बरौनी से 17 एवं 18 मार्च को 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-औड़िहार, अमृतसर से 18 मार्च को प्रस्थान करने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा और आनंद विहार टर्मिनस से 18 मार्च को प्रस्थान करने वाली 14016 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।
ट्रेनों का नियंत्रण-
आठ मार्च को प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस वाराणसी मंडल पर 50 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।