सड़क हादसे में मौत का गुस्सा पुलिस पर उतरा

गाजीपुर। ट्रैक्टर से कुचल कर युवक की हुई मौत का गुस्सा ग्रामीणों ने पुलिस पर उतारा। मामला मरदह थाने के सिंगेरा में गुरुवार की शाम का है। सिंगेरा गांव का युवक कृष्ण राजभर (18) निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर टहल रहा था। उसी बीच मिट्टी लाद कर गुजर रहा ट्रैक्टर उसे अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मरदह पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर थाने पर ले गई। युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने सिंगेरा बाजार में मरदह-कासिमाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया। उसके बाद एसएचओ मरदह बलवान सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे और जाम खत्म कराने की कोशिश में जुट गए। उससे ग्रामीण और भड़क गए और एसएचओ की गाड़ी पर ईंट- पत्थर फेंकने लगे। लाठी डंडा भी उस पर पटके। उसमें एसएचओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और जान बचाने की गरज में इधर उधर भागने लगे। इसकी सूचना मिलते ही सीओ कासिमाबाद महिपाल पाठक की अगुवाई में आस पास के थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। तब हालात काबू में हुआ।
यह भी पढ़ें—पंचाय चुनाव: …तब बजेगा बिगुल
सीओ कासिमाबाद ने ‘आजकल समाचार’ को बताया कि मृत युवक के परिवार के तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया जा रहा है। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस बल पर हमला और गाड़ी क्षतिग्रस्त करने के मामले में जांच कर होगी।