डढ़वल गांव पहुंच शिक्षक के हमले में जख्मी छात्रा के परिवारीजनों से मिलेंगे अनिल राजभर

गाजीपुर। प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री मंगलवार को बलिया से चल कर शाम सवा तीन बजे सादात थाने के डढ़वल गांव पहुंचेंगे और ट्यूटर के हमले में जख्मी किशोरी छात्रा के परिवारीजनों से मिलेंगे। उस मौके पर एसडीएम जखनियां के अलावा सीओ सैदपुर, एसओ सादात को भी मौजूद रहने को कहा गया है।
फिर चार बजे दढ़वल से प्रस्थान कर श्री राजभर प्यारेपुर, बहरियाबाद, शादियाबाद, हंसराजपुर, कासिमाबाद होते हुए छह बजे जिला मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी डाक बंगला पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। उसके बाद 27 जनवरी की सुबह 11.10 बजे बंशीबाजार स्थित रॉयल पैलेस में आयोजित महाराजा सुहेलदेव राजभर चेतना सम्मान सम्मेलन में पहुंचेंगे। फिर एक बजे वहां से प्रस्थान कर वाया हंसराजपुर बिरनो क्षेत्र के जयरामपुर पहुंचेंगे और भाजपा के दिवंगत नेता रामहित राम के त्रयोदशाह में शामिल होंगे। उसके बाद शाम दो बजे दुल्लहपुर, आजमगढ़, बाराबंकी के रास्ते लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
यह भी पढ़ें–…जब डोम समुदाय की रेशमा फहराई तिरंगा
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें