गाजीपुर। प्रशासन असलहाधारक दागियों, संदिग्धों की गतिविधियों को लेकर एकदम सख्त है। अकेले इसी माह में अब तक कुल 24 लोगों के असलहों के लाइसेंस डीएम एमपी सिंह निरस्त कर चुके हैं। इनमें कुछ पूर्ववर्ती सरकार में अति प्रभावी तथा बड़ी राजनीतिक पहुंच वाले माने जाते रहे हैं। इस कड़ी में एक प्रमुख नाम है पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के करीबी देवराज सिंह ठाकुर का। वह सैदपुर कोतवाली के औड़िहार कलॉ के रहने वाले हैं।
देवराज सिंह ठाकुर की राइफल और उनके ही साथ चलने वाले औड़िहार कलॉ के संजीव कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह की बंदूक का लाइसेंस निरस्त हुआ है। उनके अलावा उस सूची में अन्य असलहाधारकों में राजू गुप्त युसूफपुर बाजार कोतवाली मुहम्मदाबाद, योगेंद्र प्रसाद जमालपुर युसुफपुर कोतवाली मुहम्मदाबाद, राजकुमार राय गरूआ मकसूदपुर थाना सुहवल, विनोद राय शिवराय का पुरा सेमरा कोतवाली मुहम्मदाबाद, रामअवतार सिंह प्रहलादपुर कोतवाली जमानियां, सीताराम यादव धितुआ थाना नंदगंज, सुदामा यादव अलीपुर बनगांवा थाना नंदगंज, दयाशंकर सिंह खड़वल थाना नगसर हाल्ट, उदयशंकर फतेउल्लाहपुर थाना नंदगंज, जीतनरायण राय परसा कोतवाली मुहम्मदाबाद, सूर्यनाथ राय खजुरा कोतवाली सैदपुर, रामबचन सिंह सुलेमापुर थाना मरदह, देवेन्द्र प्रताप सिंह बरहपुर थाना नंदगंज, रमाशंकर प्रसाद कोठिया थाना दुल्लहपुर, संतोष कुमार कोटिया थाना दुल्लहपुर,, सर्वेश्वर नाथ राय सुखडेहरा थाना भांवरकोल, बच्चा सिंह अलावलपुर थाना जंगीपुर, शिवमुनी यादव सिंगेरा थाना मरदह, शेषनाथ यादव चोचकपुर/लक्ष्मणपुर थाना करंडा और रामकिशुन बिंद रजादी थाना नंदगंज का नाम शामिल है।
सूची में एक नाम चौंकाने वाला है। कृष्णदेव सिंह शेखनपुर थाना कासिमाबाद। वह करीब एक माह पूर्व स्वर्गसिधार चुके हैं। उनके बड़े बेटे अनुराग सिंह गाजीपुर के युवा नेताओं में चर्चित चेहरे हैं और वह भाजपा के राज्यसभा सदस्य नीरज शेखऱ के अति करीबी माने जाते हैं।