ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन
बिहार सरकार के मंत्री गोड़सरा आएंगे

गाजीपुर। बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान 18 फरवरी की शाम 2.10 बजे कैमूर (बिहार) से देवैथा जमानियां के रास्ते दिलदारनगर क्षेत्र स्थित गोड़सरा पहुंचेंगे। वहां चल रही फुटवॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सेदारी करेंगे। फिर 6.20 बजे बारा पहुंचेंगे। जहां जमाल खां की ओर से आयोजित समारोह में उनका अभिनंदन होगा। उसके बाद वह साढ़े सात बजे आरा (बिहार) के लिए निकलेंगे।
यह भी पढ़ें–पंचायत चुनावः सामने आईं दो क्षत्राणियां
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें
[the_ad_group id="230"]