गाजीपुर। भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा का जिलाध्यक्ष गुलाम कादिर राइनी को बनाया गया है। इनकी यह नियुक्ती मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने की है।

शहर के बरबरहना मुहल्ले के रहने वाले गुलाम कादिर बीते लोकसभा चुनाव के दौरान सपा छोड़ कर भाजपा में आए थे। उनकी छवि जुझारू और कर्मठ नेता की है। गाजीपुर में मुसलमानों में राइनी बिरादरी की बड़ी आबादी है और अपनी बिरादरी में गुलाम कादिर का खासा प्रभाव है।

गुलाम कादिर को  अल्पसंख्यक मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, कृष्ण बिहारी राय, सुनील सिंह, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, शशिकांत शर्मा, गोपाल राय, अजीत सिंह आदि नेताओं ने खुशी जताई है और उन्हें बधाई दी है।

यह भी पढ़ें—पूर्वांचल एक्सप्रेस वे: अब कितना शेष

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें