[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूज

हिस्ट्रीशीटर को घर से बुलाकर मारे गोली, दो नामजद

गाजीपुर। हिस्ट्रीशीटर को घर से बुलाकर गोली मार दी गई। घटना भुड़कुड़ा कोतवाली के घटारो गांव में मंगलवार की रात की है। इस मामले में दो को नामजद किया गया है। गोली से घायल होने पर हिस्ट्रीशीटर को ट्रामा सेंटर बीएचयू भेजा गया था लेकिन हालत खतरे से बाहर होने के कारण उसे घर भेज दिया गया। पुलिस कप्तान डॉ.ओमप्रकाश सिंह बुधवार की शाम मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी लिए। नामजद अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए।

पीड़ित अमित कुमार (35) ने बताया कि रात करीब 12 बजे हमलावर फोन कर उसे बुलाए। वह उनके पास पहुंचा। तब अचानक वह सभी उसे दबोच लिए और गमछे का फंदा बनाकर उसकी गर्दन कसने लगे। वह उनके चंगुल से मुक्त होने की कोशिश करने लगा तब वह उसके सिर से बिल्कुल सटाकर पिस्टल से चार राउंड गोली दागे लेकिन इधर-उधर सिर घुमाने से गोलियां नहीं लगीं। बल्कि एक गोली गर्दन के बगल से खरोंचते हुए निकल गई। शोर मचाने पर सभी हमलावर भाग गए। अमित ने बताया कि पिछले पंचायत चुनाव में हमलावरों ने अपने चहेते बीडीसी सदस्य उम्मीदवार को चुनाव जीताने के लिए बेजा दबाव भी बनाए थे।

इस मामले में अमित की मां रजवंता देवी की ओर से नामजद अभियुक्तों में एक वीरेंद्र यादव उसके ही गांव घटारो का रहने वाला है जबकि दूसरा गंगा यादव आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के बघरा का है। पुलिस के अनुसार कुछ साल पहले अमित और हमलावर साथ ही रहते थे लेकिन वर्चस्व को लेकर वह अलग हो गए। वह तीनों के विरुद्ध भुड़कुड़ा कोतवाली में पहले से मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें–ऐसा! प्रधानजी तो गुण्डा निकले

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button