गाजीपुर। प्रमुख समाजसेवी और वरिष्ठ रोटेरियन संजीव कुमार सिंह बंटी को संयुक्त राष्ट्र संघ के सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) का ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया है।
संयुक्त राष्ट्र दिवस पर रविवार को लोधी मार्ग नई दिल्ली में आयोजित एसडीजी चौपाल सम्मान समारोह में श्री बंटी सिंह को ब्रांड एंबेस्डर का सर्टिफिकेट चेयरमैन दीपक द्विवेदी तथा संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि डॉ. राजू ने दिया।
श्री बंटी सन 1985 से रोटरी क्लब की सामाजिक गतिविधियों सहित पर्यावरण संरक्षण, पौधरोपण, नि:शुल्क शिक्षा, कंप्यूटर शिक्षा क्षेत्र में उपलब्धिपूर्ण कार्य कर रहे हैं। इन्हीं उपलब्धियों के कारण उन्हें एसडीजी का ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया है। सम्मान समारोह में डॉ. हितेश, अभिषेक आदि भी उपस्थित थे।
ब्रांड एंबेस्डर बनने के बाद श्री सिंह ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से एसडीजी चौपाल के जरिये विश्व के 193 देशों में 17 सूत्रीय कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उनमें रोटरी क्लब के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन में पहले से ही वह जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि एसडीजी चौपाल के सभी कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से सफल बनाया जाए।