
बाराचवर (गाजीपुर)। रिटायर डाक कर्मी चंद्रिका सिंह (78) का शव तीसरे दिन अयोध्या में मिला। चंद्रिका सिंह बाराचवर गांव के ही रहने वाले थे।
चंद्रिका सिंह के शव की जानकारी उनके स्वजनों को गुरुवार की देर शाम अयोध्या पुलिस ने दी। अयोध्या पुलिस ने बताया कि शव अयोध्या नगर में हनुमान गढ़ी के पीछे कुंए में मिला। हालांकि यह तो पता नहीं चला है कि चंद्रिका सिंह कुंए में खुद पहुंचे थे कि वह महज हादसा था मगर अयोध्या पुलिस को उनका नाम-पता जेब में पड़े सीएचसी बाराचवर के पर्चे से पता चला।
स्वजनों के मुताबिक चंद्रिका सिंह 27 सितंबर की सुबह खुद के इलाज के लिए घर से सीएचसी बाराचवर गए थे। फिर लौटकर घर के पास मंदिर में कुछ देर विश्राम किए। उसके बाद घर में आए और कपड़े बदल कर निकल गए। देर शाम तक घर नहीं लौटे तो स्वजन उनकी तलाश शुरू किए। गांव के ही एक व्यक्ति के जरिये चंद्रिका सिंह की आखिरी लोकेशन यूसुफपुर बाजार में मिली थी। स्वजन सोशल मीडिया के जरिये भी चंद्रिका सिंह की तलाश कर रहे थे।
स्वजनों ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले चंद्रिका सिंह अयोध्या जाने की बात कहे थे। शव की सूचना मिलने के बाद स्वजन अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं।