नए बीएसए की तैनाती, हरदोई से आएंगे हेमंत राव

गाजीपुर। शासन ने मंगलवार को गाजीपुर बीएसए के पद पर हेमंत राव की तैनाती कर दी। अब तक श्री राव इसी पद पर हरदोई में तैनात थे।
मालूम हो कि गाजीपुर में तैनात रहे बीएसए श्रवण कुमार गुप्त को शासन ने बीते 28 जून को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय निदेशक कार्यालय लखनऊ से अटैच कर दिया था। उनकी जगह तत्काल किसी अधिकारी की नियुक्ति नहीं हुई थी। लिहाजा विभागीय कार्यहित में डीएम एमपी सिंह ने डीआईओएस ओपी राय को बीएसए का कार्यभार सौंप दिया था।
गाजीपुर बीएसए के रूप में श्रवण कुमार गुप्त का कार्यकाल करीब चार साल का रहा और अपनी करतूतों से वह बराबर सुर्खियों में रहे। उनकी शिकायतें लगातार विभागीय मंत्री डॉ.सतीश द्विवेदी तक पहुंचती रही। हालांकि चतुर श्रवण कुमार गुप्त ने दंड, भेद की नीति अपना कर शिक्षक संगठनों के कतिपय नेताओं को अपने लिए ठीक से मैनेज कर लिया था लेकिन भाजपा की तीनों विधायकों ने उनके विरुद्ध विभागीय मंत्री तक दबाव बनाया। उसी बीच भाजयुमो के पूर्व प्रदेश मंत्री योगेश सिंह भी लखनऊ पहुंच कर विभागीय मंत्री से मिले और नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराने, महिला शिक्षकों से मातृत्व अवकाश की स्वीकृति के नाम पर वसूली, चहेतों को मलाईदार जगह तैनाती देने वगैरह की शिकायत मय सबूत किए और उनकी विभागीय मंत्री से मुलाकात के कुछ ही घंटे बाद श्रवण कुमार के निलंबन का परवाना गाजीपुर आ गया था।
खबर है कि कतिपय विभागीय अधिकारी और शिक्षक नेता नए बीएसए का कृपा पात्र बनने के लिए अपनी पहुंच, प्रभाव के जरिये कार्यभार ग्रहण करने से पहले ही उनसे संपर्क साधने की कोशिश में जुट गए हैं।