जिला पंचायत: रेखा भट्ट छोड़ देंगी मैदान!

गाजीपुर। जिला पंचायत चेयरमैन के चुनाव में भाजपा और सपा के बीच सीधा मुकाबला होगा। तीसरी निर्दल उम्मीदवार रेखा भट्ट अपना नाम वापस ले लेंगी। चेयरमैन का पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित है। कुल तीन का नामांकन हुआ है। रेखा भट्ट के अलावा सपा की कुसुमलता यादव तथा भाजपा की सपना सिंह। रेखा भट्ट सपा के वरिष्ठ नेता दिनेश भट्ट की पत्नी हैं और जिला पंचायत में दूसरी बार पहुंची हैं। इस बार बिरनो प्रथम सीट से सदस्य निर्वाचित हुईं हैं।
हालांकि रेखा भट्ट की चेयरमैन चुनाव मैदान छोड़ने के ‘आजकल समाचार’ के सवाल पर उनके पति दिनेश भट्ट ने कहा कि इस बात का फैसला पार्टी की 29 जून को प्रस्तावित बैठक में होगा लेकिन रविवार को लखनऊ में पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव संग गाजीपुर के पार्टी नेतओं की बैठक के बाद यह तय हो चुका है कि चेयरमैन के चुनाव में पार्टी की भाजपा से सीधे आर-पार की लड़ाई होगी। उस दशा में रेखा भट्ट को पार्टी की अधिकृत उम्मीदवार कुसुमलता यादव के समर्थन में मैदान छोड़ना होगा।
दरअसल रेखा भट्ट का नामांकन कुसुमलता यादव की डमी उम्मीदवार के रूप में कराया गया था। पार्टी नेताओं को आशंका थी कि भाजपा अपनी साजिश के तहत अधिकृत उम्मीदवार कुसुमलता यादव का पर्चा खारिज करवा सकती है।
राज्य निर्वाचन आयोग के घोषित कार्यक्रम के तहत जिला पंचायत चेयरमैन के चुनाव में नाम वापसी का वक्त 29 जून की सुबह 11 से शाम तीन बजे तक का है जबकि मतदान तीन जुलाई की सुबह 11 से शाम तीन बजे तक होगा। उसके बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें—ऐसा! बीएसए निलंबित
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’