हमीद सेतु पर मिनी बसों के आवागमन के लिए डीएम ने दी इजाजत

गाजीपुर। गंगा के हमीद सेतु को लेकर अहम सूचना है। डीएम एमपी सिंह ने मिनी बसों के सहित 120 घन फीट भार की ट्रैक्टर ट्रालियों के आवागमन की इजाजत दे दी है। एनएचआई-97 के परियोजना निदेशक की संस्तुति के बाद डीएम ने शनिवार को इस आशय का आदेश दिया। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि बस, ट्रक व अन्य भारी वाहनों की पुल पर आवाजाही पहले की ही तरह प्रतिबंधित रहेगी।
मालूम हो कि बीते नवंबर में ओवरलोडिंग के चलते पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। मरम्मत के बाद एनएचआई की सिफारिश पर सिर्फ दो-तीन पहिया तथा हल्के चार पहिया को छोड़ कर अन्य सभी वाहनों का परिचालन पूरी तरह रोक दिया गया। हालांकि बाद में डीएम ने गंगा में बन रहे सड़क-रेल पुल के लिए निर्माण सामग्री लदे वाहनों को आने-जाने की अनुमति दे दी थी। वैसे पुलिस की मिली भगत से लाल बालू लदे बोगा ट्रैक्टर ट्रॉलियां पुल पर आज भी रात के पहर दिख जाती हैं।