[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

अपने गांव पक्खनपुर से 26 को लौटेंगे डॉ.महेंद्रनाथ पांडेय

गाजीपुर। निःसंदेह अपने भाजपाजनों से लगाव बनाए रखने में केंद्रीय मंत्री डॉ.महेंद्रनाथ पांडेय का कोई जोड़ नहीं है। दो दिनों से वह सादात क्षेत्र स्थित अपने पैतृक गांव पक्खनपुर में प्रवास कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने अपनी पार्टी के दिवंगत नेता रामहित राम के घर पहुंच कर मातमपुर्सी के लिए वक्त निकाल लिया है।

डॉ. पांडेय दो दिनों से अपने पैतृक गांव सादात क्षेत्र स्थित पक्खनपुर में रुके हैं। प्रशासन को मिले उनके मिनट टू मिनट प्रोग्राम के मुताबिक सोमवार की दोपहर पौने 12 बजे वह पक्खनपुर से चल कर सर्किट हाउस वाराणसी पहुंचेंगे। वहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद गाजीपुर लौट कर शाम साढ़े तीन बजे बिरनो क्षेत्र स्थित पार्टी के दिवंगत नेता रामहित राम के घर जयरामपुर पहुंचेंगे। जहां उनके परिवार से मिल कर अपनी शोकसंवेदना प्रकट करेंगे। फिर चार बजे अपने पैतृक गांव पक्खनपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि प्रवास के बाद   26 जनवरी की सुबह आठ बजे वह वाया सैदपुर गंगा पुल अपने निर्वाचन क्षेत्र चंदौली के लिए रवाना होंगे। वहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते हुए वह शाम साढ़े चार बजे गोकुल लॉन हरहुआ वाराणसी पहुंचेंगे। उसके बाद सड़क मार्ग से मछलीशहर-प्रतापगढ़-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

यह भी पढ़ें–सपाः पूर्व मंत्री को वॉक ओवर नहीं!

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button