मुख्तार के घर फाटक सहित करीबियों के घरों पर ईडी का छापा

गाजीपुर। मुख्तार अंसारी और उनसे जुड़े तीन कारोबारियों के घरों पर गुरुवार को तड़के ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीमों ने एक साथ छापेमारी की।
इस छापेमारी में ईडी की टीमों के हाथ क्या लगा। यह तो नहीं मालूम मगर मुख्तार के अति करीबी प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्र उर्फ गणेशु के घर रौजा (जल निगम रोड) पर छापेमारी कुछ ही घंटे में खत्म हो गई जबकि शेष जगह प्रमुख सर्राफा व्यवसायी विक्रम अग्रहरी उर्फ विक्की के मिश्र बाजार, शमशुद्दीन खां (खान बस सर्विस) मुहल्ला सराय और खुद मुख्तार के घर यूसुफपुर स्थित फाटक पर सुबह पौने दस बजे तक छापेमारी चल रही थी। सभी टीमें सुरक्षा के लिहाज से अपने संग केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को लेकर आई हैं।
छापेमारी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। संबंधित परिवारों को छापेमारी के वक्त घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है और न किसी को बाहर से अंदर जाने दिया जा रहा है। केंद्रीय सुरक्षा कर्मी उन घरों के सभी रास्तों की नाकेबंदी कर दिए हैं। संभवतः गाजीपुर में पहली बार ईडी की यह कार्रवाई हुई है।