[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजशिक्षा

फैशन डिजाइनिंग प्रशिक्षुओं को मिले प्रमाण पत्र

गाजीपुर। दीनदयाल अन्त्योदय योजना के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत राष्ट्रीय साक्षरता मिशन (आईटी एजुकेशन) की ओर से संचालित फैशन डिजाइनिंग कोर्स की प्रशिक्षुओं को मंगलवार को आयोजित समारोह में प्रमाण पत्र दिया गया। समारोह की मुख्य अतिथि प्रीति सिंह (पत्नी पुलिस कप्तान डॉ. ओमप्रकाश सिंह) एवं किरण तिवारी (पत्नी एडीजे) विशिष्ट अतिथि थीं। अतिथि द्वय का पुष्प वर्षा कर स्वागत हुआ।

समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह प्रमाण पत्र उन्हें स्वावलंबी बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की ऐसी रोजगारपरक योजनाएं समाज व देश की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करने में सहायक बन रहीं हैं। गाजीपुर का सौभाग्य है की यह योजनाएं गाजीपुर में समुचित ढंग से संचालित हो रही हैं।

समारोह के अंत में राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के स्थानीय केंद्र की संचालक विनिता सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें—विधायकजी! आए थे हरि भजन को…

‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button