[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूज

जैतपुरा में दो पक्षों में मारपीट, हवाई फायरिंग

गाजीपुर। शहर कोतवाली के जैतपुरा गांव में बच्चों के आपसी झगड़े को लेकर बुधवार की सुबह बड़े लोग आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से लात-घूंसे और लाठी-डंडे चले। एक पक्ष ने अपना टेरर बनाने के लिए हवा में कई राउंड गोलियां भी दागी।

बात पुलिस तक पहुंची। एक पक्ष के लोगों को गोराबाजार पुलिस चौकी पर लाया गया। बाद में उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। बताते हैं कि उसके बाद भी दोनों पक्ष एक बार फिर भिड़ गए लेकिन किसी तरह दोनों पक्ष मान गए। मौके से हट बढ़ गए।

इस घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बन गई है। दोनों पक्ष के लोग अलग-अलग बिरादरी के हैं। हालांकि पुलिस अब वहां शांति की बात कह रही है। इस सिलसिले में प्रभारी शहर कोतवाल एसएस आदर्श ने बताया कि जैतपुरा में पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम है। किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। उन्होंने हवाई फायरिंग की बात को सिरे से खारिज किया।

…पर भाजपा विधायक नहीं उठाईं फोन

जैतपुरा में मारपीट की घटना को लेकर एक पक्ष विरोधियों पर सख्त पुलिसिया कार्रवाई की पैरवी के लिए भाजपा विधायक डॉ. संगीता बलवंत को फोन लगाता रहा लेकिन आखिर तक उधर से उनका फोन रिसीव नहीं हुआ जबकि ग्रामीणों के अनुसार दूसरे पक्ष की पैरवी में सपा विधायक डॉ. बीरेंद्र यादव की ओर से शहर कोतवाली में कई बार फोन आए। मालूम हो कि जैतपुरा सपा विधायक का पैतृक गांव है।

यह भी पढ़ें—भाजपा की कवायद

‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button