[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूज

प्रमुख मिठाई व्यवसायी रिंकू अग्रवाल पर एफआईआर, मामला लेखपाल को धमकी का

गाजीपुर। शहर के प्रमुख मिठाई व्यवसायी रिंकू अग्रवाल के विरुद्ध शनिवार को एफआईआर दर्ज हुई है। सरकारी कामकाज में बाधा डालने और लेखपाल संग बदसलूकी, धमकी के आरोप में यह कार्रवाई हुई है। उनके विरुद्ध सदर तहसील के बवेड़ी हलके के लेखपाल शिवदीप झा ने तहरीर दी थी।

तहरीर के मुताबिक बवेड़ी हलके में किसी भूखंड पर अतिक्रमण की शिकायत शहर कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में आई। उसके बाद लेखपाल को मौके पर भेजा गया। लेखपाल लौट कर बताया कि उस भूखंड पर अतिक्रमण कर चाहरदीवारी का निर्माण कर दिया गया है। मौके पर मौजूद रहे रिंकू अग्रवाल ने इस संबंध में पूछताछ करने पर उल्टे उन्हीं से उलझ गए।

तहसील दिवस में मौजूद रहे सदर एसडीएम अऩिरुद्ध प्रताप सिंह ने अपने लेखपाल संग हुए इस वाकये को गंभीरता से लिया। पुलिस चौकी इंचार्ज के जरिये रिंकू अग्रवाल को बुलवाए। रिंकू अग्रवाल कुछ व्यापारी नेताओं तथा अपने पैरोकारों को लेकर कोतवाली पहुंचे लेकिन उनके साथ के लोगों को बाहर ही रोक दिया गया और कोतवाल के कक्ष में रिंकू को अकेले बुलाकर उन्हें अपने अंदाज में समझाए। चाहरदीवारी ढहवाने की बात पर रिंकू ने सफाई दी कि उसके निर्माण से उनका कोई लेना देना नहीं है। तब उनको कड़े लहजे में चेताया गया कि किसी भी दशा में चाहरदीवारी ढह जानी चाहिए। वरना उन्हें उसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ेगा।

प्रशासन के इस तल्ख तेवर को लेकर चर्चा है कि रिंकू की पैरवी में सत्ताधारी भाजपा के एक ओहदेदार नेता का अधिकारियों को फोन भी आया। बावजूद पीड़ित लेखपाल की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर दी गई।

यह भी पढ़ें–वाह रे दुस्साहस!

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

 

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button