निवर्तमान प्रधान और पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी पर एफआईआर, मामला शौचालय निर्माण में घोटाले का

गाजीपुर। देवकली ब्लाक की सियावां ग्राम पंचायत के निवर्तमान ग्राम प्रधान और पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज हुई है। मामला विकास कार्यो और शौचालय योजना में घोटाले का है।
ग्रामिणों की शिकायत पर डीएम ने जांच कराई। तत्कालीन डीपीआरओ अनिदेवकली ब्लाक ल सिंह की अगुवाई में मौके पर पहुंची टीम ने जांच की थी। जांच में शिकायतों की पुष्टि हुई। कागज पर दर्शाए गए 153 की जगह मात्र 64 शौचालय ही बने मिले। खड़ंजा का निर्माण नहीं हुआ था। 27 की जगह मात्र चार सोलर लाइट लगी थी। नाली का निर्माण में भी गड़बड़ी मिली थी। कुल 13 लाख 77 हजार 92 रुपये की धनराशि का घोटाला पाया गया।
डीएम के आदेश पर एडीओ देवकली गुलाब पांडेय ने निवर्तमान ग्राम प्रधान महातिम राम तथा तत्कालीन ग्राम प्रधान अधिकारी तेजबहादुर सिंह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें—पंचायत चुनाव: वोटर बनने का अभी है मौका
हालांकि इसके पूर्व ही निवर्तमान ग्राम प्रधान तथा तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी का वित्तीय पॉवर सीज कर तीन सदस्यीय संचालन समिति गठित कर दी गई थी।
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें