गाजीपुर। पत्रकार को जान से मारने की धमकी देना ग्राम प्रधान के पति को महंगा पड़ा। बुधवार को उसके विरुद्ध नंदगंज पुलिस केस दर्ज कर ली। प्रधान पति सोनू बिंद उसी क्षेत्र के श्रीगंज ग्राम पंचायत का है।

पत्रकार अमित उपाध्याय को ग्राम पंचायत की किसी पात्र महिला से शिकायत मिली कि ग्राम प्रधान प्रमिला बिंद के पति आवास योजना के तहत धनराशि आवंटित कराने के एवज में रिश्वत मांग रहा है। वह मौके पर पहुंचे और शिकायत की अपने स्तर से पुष्टि कर अपने बैनर में बीते 14 जनवरी को उसकी खबर जारी किए। उसके बाद प्रधान पति एकदम से तिलमिला गया और व्हाट्सअप कॉल कर उन्हें एक सांस में गालियों से नवाजते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दिया। अमित उपाध्याय ने मय साक्ष्य नंदगंज थाने में तहरीर दी।

यह भी पढ़ें–ऐसा ! हत्यारे बाप और बेटों को इतनी कठोर सजा

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें