टीईटी परीक्षा रद होने पर पूर्व मंत्री का भाजपा सरकार पर सीधा हमला

गाजीपुर। सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह रविवार को परीक्षा के ऐन पहले टीईटी के पेपर लीक होने के मामले को भाजपा सरकार की नाकामी मानते हैं और उनका साफ कहना है कि भाजपा अब सरकार में बने रहने का अपना नैतिक हक पूरी तरह खो चुकी है। उसे तत्काल प्रभाव से सत्ता छोड़ कर जनादेश का सामना करना चाहिए।
सपा नेता ने कहा कि पेपर लीक होना यह कोई पहला वाकया नहीं है। इसको जोड़कर कुल सात बार ऐसा हुआ है और हर बार लाखों नौजवानों के भविष्य के साथ मजाक हुआ है। टीईटी परीक्षा रद होने के बाद परीक्षा केंद्रों से हताश, निराश, परेशानहाल लौटते अभियर्थियों के सड़कों पर मंजर आम से इत्तेफाकन खुद रूबरू हुए श्री सिंह ने कहा कि वाकई वह मंजर बेहद दुखदाई था। सड़कों पर जगह-जगह जाम में फंसी महिला अभ्यर्थियों में कई ऐसी भी थीं जिनकी गोद में मासूम बच्चे भूख-प्यास से बिलबिला रहे थे। उनके साथ के पुरुष अभिभावक असहाय थे। सरकार की ओर से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों से घर लौटने के इंतजाम की घोषणा भी जमीन पर कहीं नहीं दिखी। निश्चित रूप से उन अभ्यर्थियों की आह भाजपा सरकार की आखिरी विदाई में रही सही कसर भी पूरी कर देगी।
पूर्व मंत्री ने कहा कि नौजवानों को रोजगार मुहैया कराने के झूठे सपने दिखा कर सत्ता में आई भाजपा प्रतियोगी परीक्षाएं तक कायदे से नहीं करा पाई। एक ओर तो यह सरकार अपराध पर नियंत्रण का ढिढोरा पीट रही है और दूसरी ओर यह सरकार परीक्षाओं के पेपर लीक करने वालों तक पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। इस दशा में इस सरकार का कोई औचित्य नहीं रह जाता और भाजपा में थोड़ी भी नैतिकता बची हो तो वह खुद सत्ता छोड़ दे। वैसे भी प्रदेश की जनता इस सरकार की नाकामी, अत्याचार, झूठ-फरेब से आजिज आ चुकी है और उसे हटाने के लिए बस मौके का इंतजार कर रही है।