‘नेताजी’ को ऐसे याद किए पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह

गाजीपुर। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत जब से बिगड़ी है, उन्हें दिल से चाहने वाले अपने-अपने अंदाज में श्रद्धा से याद कर रहे हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना भी कर रहे हैं।
मुलायम सिंह यादव की सेहत को लेकर गाजीपुर के पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह भी बेहद चिंतित हैं। श्री सिंह के दिल में मुलायम सिंह यादव के लिए कितनी श्रद्धा है। कितनी चाहत है। इसका एहसास उन्होंने अपने परिवार के प्रति मुलायम सिंह यादव के गहरे जुड़ाव का एक किस्सा सुनाकर कराया। वह बताए-मेरी माताश्री लाल मुनी देवी के निधन की खबर मिलने के बाद नेताजी मुझे फोन किए और काफी देर तक बात किए। एक अभिभावक के रूप में मेरा ढांढस बंधाए। यह बात 19 नवंबर 2008 की है। तब हमारी माताश्री का जौहरगंज घाट पर दाह संस्कार हो रहा था।
पूर्व सांसद ने कहा कि आज भी नेताजी उनके लिए अभिभावक तुल्य हैं और वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि नेताजी को शीघ्र स्वस्थ करें। उन्होंने कहा कि निःसंदेह मुलायम सिंह यादव धरती पुत्र हैं। उनके दिल में गरीबों, दबे-कुचलें लोगों की तरक्की, खुशहाली के लिए बराबर बेचैनी रहती है। पूर्व सांसद नेताजी के संग अपने आत्मीय पलों की कई फोटो भी ‘आजकल समाचार’ को शेयर किए।