निवर्तमान प्रधान सहित कुल 17 पर गुण्डा एक्ट

गाजीपुर। पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन हर जरूरी कदम उठा रहा है। चिन्हित लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है। इसीक्रम में मरदह पुलिस अपने क्षेत्र के कोर गांव के कुल 17 लोगों को गुण्डा एक्ट में निरुद्ध की है। इनमें निवर्तमान प्रधान पलकधारी यादव एवं पूर्व ग्राम प्रधान रामबदन चौहान भी शामिल हैं।
गुण्डा एक्ट में निरुद्ध लोग पिछले पंचायत चुनाव में गांव के मतदान केंद्र पर बवाल किए थे। उनकी उसी कारस्तानी को देखते हुए गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है। इस कार्रवाई में शामिल अन्य लोगों में आशीष यादव, गिरधारी यादव, शेषनाथ चौहान, गुंजन चौहान, अर्जुन चौहान, अमरजीत चौहान, संतोष चौहान, स्वारथ यादव, अनिल चौहान, विनोद यादव, रामजीत चौहान, धीरज चौहान, बीरबहादुर चौहान, धर्मेंद्र चौहान तथा रामरतन चौहान शामिल हैं।