[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजसांस्कृतिकसाहित्य

हरिनारायण हरीश को 12 को मिलेगा ‘गाजीपुर गौरव’ का सम्मान

गाजीपुर। प्रमुख साहित्यिक, सांस्कृतिक संस्था साहित्य चेतना समाज वरिष्ठ साहित्यकार, रचनाकार हरिनारायण हरीश को अपने प्रतिष्ठित सम्मान ‘गाजीपुर गौरव’ से 12 सितंबर को सम्मानित करेगी। अवसर होगा संस्था का 36वां वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का। समारोह के मुख्य अतिथि रहेंगे महात्मा गांधी हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के पूर्व वाइसचांसलर, रिटायर आईपीएस एवं सुविख्यात साहित्यकार डॉ. विभूति नारायण राय। अध्यक्षता साहित्यकार एवं समाजसेवी काशीनाथ मिश्र करेंगे।

समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए संस्था की कोर कमेटी की रविवार को बैठक हुई। बैठक में संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर ने बताया कि समारोह में संस्था की ओर विगत दिनों आयोजित निबंध, चित्रकला एवं विचार अभिव्यक्ति प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर आमंत्रित अतिथि कवि-गण काव्य-पाठ भी करेंगे। उनमें डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र (देहरादून), जमुना उपाध्याय (अयोध्या), भालचंद त्रिपाठी (अम्बेडकर नगर) एवं डॉ. कमलेश राय (मऊ) आदि प्रमुख रहेंगे।

बैठक में डॉ. रविनंदन वर्मा, प्रभाकर त्रिपाठी, इं. संजीव गुप्त,विंध्याचल यादव, हीरा राम गुप्त, दिग्विजय उपाध्याय, राजीव मिश्र, शशिकांत राय, राघवेंद्र ओझा आदि थे। संचालन संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।

यह भी पढ़ें–भाजपा: यह कैसा खेल!

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button