गाजीपुर। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन मजदूरों की जिंदगी छीन ली। यह हादसा सोमवार की सुबह कठवामोड़-कासिमाबाद मार्ग पर सुसुंडी गांव के पास हुआ। हादसे के बाद  आसपास के लोगों ने रास्ता जाम कर दिया। वह मृतकों के आश्रितों को मुआवजा और घटनास्थल पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम खत्म हो गया।

हादसे के बाद भाग रहे ट्रक को नोनहरा पुलिस की सूचना पर कासिमाबाद पुलिस ने मय चालक पकड़ लिया। ट्रक का रजिस्ट्रेशन नबंर गाजीपुर का बताया गया है। मृत मजदूरों में रामधारी राम (60) तथा मनोहर राम (25) नोनहरा थाने के ही बरार गांव के रहने वाले थे जबकि तीसरा अजय राम अंजनी (25) रानीपुर गांव का था। रामधारी पेशे से राजमिस्त्री थे और अन्य दोनों उनके सहयोगी मजदूर थे।

चश्मदीदों के मुताबिक ट्रक कासिमाबाद की ओर तेज रफ्तार में जा रहा था। उसी बीच ट्रक  सामने से आ रहे मजदूरों की बाइक को सीधी टक्कर मारते हुए उसी रफ्तार में आगे निकल गया। बाइक सवारों में दो मौके पर ही मौत हो गई जबकि मनोहर राम का अस्पताल में दम टूटा।

यह भी पढ़ें–भाजपाः जहूराबाद में ‘खदेड़ा’ होबे !

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें