गाजीपुर। जिला पंचायत चेयरमैन चुनाव में अपनी पत्नी कुसुमलता यादव की हार से मुकेश यादव कतई विचलित नहीं हुए हैं। अब उनकी तैयारी अपनी समाजवादी पार्टी को मजबूत कर विधानसभा चुनाव में फिरकापरस्त ताकतों को सत्ता से उखाड़ फेंकने की है।

श्री यादव ने कहा कि वह सक्रिय राजनीति में कुर्सी के लोभ में नहीं आए हैं। उनका मकसद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अगुवाई में समाजवाद का झंडा बुलंद करने का है। इसके लिए वह तन मन धन से जुट गए हैं। उनका कहना है कि जिला पंचायत चुनाव में फिरकापरस्त और पूंजीपरस्त ताकतों के गठजोड़ ने गाजीपुर सहित प्रदेश भर के जिलों में जो अलोकतांत्रिक कृत्य किया है, उसे प्रदेश की जनता कभी नहीं भूलेगी। इस नापाक गठजोड़ ने लोकतंत्र का गला घोंटा है। जनादेश को कुचला है। अन्य जिलों की तरह गाजीपुर की भी जिला पंचायत में समाजवादियों  के पक्ष में स्पष्ट जनादेश मिला था लेकिन मौका परस्तों ने अपनी पूंजी के बूते फिरकापरस्त ताकतों से हाथ मिला कर उस जनादेश को एकदम से कुचल दिया।

श्री यादव ने कहा कि गाजीपुर जिला पंचायत चेयरमैन चुनाव में जिन लोगों ने कुसुमलता यादव का साथ दिया, वह निश्चित रूप से सच्चे समाजवादी हैं। प्रलोभन और भयादोहन भी उनको अपने लक्ष्य से नहीं डिगा पाया। इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। अंत में उन्होंने कुसुमलता यादव को दिए गए समर्थन, सहयोग के लिए जिला पंचायत सदस्यों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि समाजवादी साथियों संग फिरकापरस्त और पूंजीपरस्त ताकतों के विरुद्ध उनकी लड़ाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें—खुशी में झूमे भाजपाई

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें