सुसाइड नोट में बीवी-बेटे के लिए अपने बेइंतहा प्यार का इजहार कर लगा ली फांसी

गाजीपुर। पहले सुसाइड नोट लिखा। उसमें पत्नी और पुत्र के लिए अथाह प्रेम का जिक्र किया। फिर अंतिम पंक्तियों में पत्नी के लिए अंग्रेजी में लिखा- आई लव यू नंदिनी और उसके बाद वह अपने कमरे में फांसी के फंदे पर झूल गया। वाकया कासिमाबाद थाने के सोनबरसा गांव में सोमवार की रात का है। मृत युवक पंकज यादव (25) क्षेत्र की ही एक पैथोलॉजी में अटेंडेंट था। घटना की जानकारी तड़के तब हुई जब उसकी पत्नी नंदिनी उसे फोन की।
पंकज रात में अपने परिवार के साथ बैठ कर भोजन किया। किया। तब वह सामान्य था। फिर वह अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह छह बजे पत्नी फोन की लेकिन कई बार के प्रयास के बाद भी फोन नहीं उठा तब वह अपनी सास प्रेमा देवी को फोन कर इसकी जानकारी दी। प्रेमा देवी उसके कमरे का दरवाजा खोलीं और अंदर का नजारा देख वह एक दम से सन्न रह गईं। छत की कुंडी से बंधी प्लास्टिक की रस्सी पर वह लटक रहा था। प्रेमा देवी की चीख पर परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए।
कुछ ही देर बाद पुलिस भी पहुंच गई। मौके पर पंकज के हाथ से लिखा सुसाइट नोट मिला। परिवार वालों के अनुसार पंकज की पत्नी बेटे संग इन दिनों मायका धनबाद में है। तीन दिन पहले ही पंकज उनसे मिल कर घर लौटा था। बल्कि धनबाद जाते वक्त दादा शिवबचन यादव ने उसे खर्च के लिए दस हजार रुपये भी दिए थे।
…और सुसाइड नोट में यह थे कथ्य
सुसाइड नोट की प्रमाणिकता के लिए पंकज उस पर अपने आधार कार्ड तथा डीएल की फोटो कॉपी भी चस्पा कर दिया था। सुसाइड नोट में उसने लिखा था- मैं पंकज अपने होश-हवास में लिख रहा हूं कि मैं अपनी जिंदगी में कुछ नहीं कर पाया। ना अपने घर परिवार के लिए ना बेटे और बीवी के लिए। मैं अपनी जिंदगी से तंग आकर ये कदम उठा रहा हूं। मैं अपनी बीवी और बेटे को बहुत प्यार करता हूं और अपनी फैमिली से भी। मेरे जाने से सबसे ज्यादा दुखी मेरी बीवी होगी लेकिन मैं मजबूर हूं। मैं आखिरी बार अपनी बीवी और बेटे को देखने भी गया था। अब मुझे कोई दुख नहीं है। मैं अपनी मर्जी से यह कदम उठा रहा हूं। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। नंदिनी आई लव यू। मुझे माफ कर देना। मैं अपने परिवार से माफी मांग रहा हूं।
यह भी पढ़ें—नवोदय विद्यालय: अहम सूचना
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें