गाजीपुर। मूलत: गाजीपुर के देवकली गांव के रहने वाले होनहार आईपीएस अफसर संतोष कुमार सिंह की उपलब्धियों में एक कड़ी और जुड़ेगी। अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय पुलिसिंग संस्था इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ्स ऑफ पुलिस (आईएसीपी) की ओर से दुनिया भर के पुलिस अफसरों को इस साल दिए जाने वाले अवार्ड की सूची में उनका भी नाम शामिल है।

संस्था ने इस अवार्ड के लिए संतोष सिंह का नाम 40 अंडर 40 की कैटगरी में रखा है। यह अवार्ड अक्टूबर 2022 में अमेरिका के टेक्सास में आयोजित समारोह में दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ कॉडर के आईपीएस अफसर संतोष सिंह मौजूदा वक्त में छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के पुलिस कप्तान के पद पर तैनात हैं। इसके पहले उन्हें छत्तीसगढ़ में महासमुंद में तैनाती के दौरान बाल हितैषी पुलिसिंग के लिए साल 2018 में उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू ने चैपियंस ऑफ चेंज अवार्ड से सम्मानित किया था। रायगढ़ में तैनाती के दौरान संतोष सिंह ने अपराध नियंत्रण के साथ ही कोविड-19 के नियंत्रण के लिए भी सराहनीय काम किया था। उनके नेतृत्व में 1.40 लाख जरुरतमंदों को रसद मुहैया कराया गया था। फिर जनसहयोग के जरिए उन्होंने पीछले साल रक्षाबंधन पर एक रक्षा-सूत्र मास्क अभियान चलाकर कुल 12.37 लाख मास्क बंटवा कर रिकॉर्ड बनाया था। वह रिकॉर्ड गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड तथा इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था। कोरिया जिला में उनके नेतृत्व में नारकोटिक्स तथा ड्रग्स के विरुद्ध चल रहा अभियान भी खूब सराहा जा रहा है।

संतोष सिंह के पिता अशोक कुमार कुशवाहा गाजीपुर के वरिष्ठ पत्रकार हैं। अपने तीन भाइयों में वह सबसे बड़े हैं। मझले भाई डॉ. शैलेंद्र कुमरा सिंह चंदौली के जिला अस्पताल में सेवारत हैं जबकि सबसे छोटे भाई डॉ. धर्मेंद्र कुमार सिंह शिलांग यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर हैं।

यह भी पढ़े—दबोचा गया इनामिया अपराधी

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें