ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन
कांशीराम आवास का मीटर चालू, बत्ती गुल

गाजीपुर। शहर के बड़ी बाग तथा आदर्श गांव स्थित कांशीराम कॉलोनी में अभी तक पॉवर सप्लाई बहाल नहीं हुई है। दोनों कॉलोनी में आबाद करीब 800 परिवारों के फ्लैट अंधेरे में हैं। पॉवर सप्लाई खुद विभाग ने डिसकनेक्ट की है। वहां आबाद परिवारों से विभाग की 3.25 करोड़ की लेनदारी है।
2010 में आबाद हुई इन दोनों कॉलोनियों के लिए यह दूसरा मौका है जब उन्हें बिजली डिसकनेक्शन की दुश्वारियों से रूबरू होना पड़ा है। साल 2019 में भी बिल बकाए को लेकर दोनों कॉलोनी की बिजली काटी गई थी। विभाग के एसडीओ शिवम राय ने बताया कि तब वहां के लोगों ने बिजली बिल की अदायगी शुरू कर दी थी लेकिन कालांतर में लोग बिजली भुगतान को लेकर फिर मनमनी पर उतर आए। लिहाजा विभाग को दोबारा पॉवर डिसकनेक्शन का कठोर निर्णय लेना पड़ा है।
यह भी पढ़ें—पंचायत चुनाव: आरक्षण पर रोक
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें
[the_ad_group id="230"]