एमजेआरपी स्कूलः संस्थापक सदस्य बसंती देवी की मनी पुण्य तिथि

गाजीपुर। एमजेआरपी पब्लिक स्कूल, जगदीशपुरम में गुरुवार को संस्थापक सदस्य एवं जय मां धनौती मेमोरियल ट्रस्ट अलावलपुर की पूर्व कोषाध्यक्ष बसंती देवी की छठवीं पुण्यतिथि मनाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत बसंती देवी के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ हुई। स्कूल के संस्थापक पूर्व सांसद ने बसंती देवी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बसंती देवी एक साहसी, परोपकारी महिला थीं। उनके अंदर धरती की तरह गंभीरता व शालीनता थी। कुशल गृहणी होने के साथ ही कमजोर लोगों के प्रति हमदर्दी का भाव रखती थी। बिना किसी भेदभाव के लोगों को बराबर आदर व सम्मान देती थीं। अनपढ़ होने के बाद भी स्कूल के विकास के प्रति वह आजीवन समर्पित रहीं। स्कूल को आगे बढ़ाने में उनकी भूमिका अग्रणी व अविस्मरणीय है। उनके उस योगदान को स्कूल परिवार कभी नहीं सकता है।
इस अवसर पर कुशवाहा महासभा के जिलाध्यक्ष रामराज कुशवाहा, श्याम नरायण कुशवाहा, हरिनाथ कुशवाहा, रामनिवास कुशवाहा, रामबचन कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, जयराम कुशवाहा, सूर्यनाथ कुशवाहा, चंद्रगुप्त मौर्य, सुभाष चंद्र, नीतीश सिंह, कमला मौर्य, विमला चंद्र, शालिनी, पवन, पप्पू ,रोशन, रविंद्र, हरदेव कुशवाहा, सुमंत जी, आत्मा यादव, दिनकर सिंह, राकेश पांडेय, विक्रमा प्रसाद, राजनारायण कुशवाहा, सरस्वती सिंह, अनुपमा वर्मा, रामधारी यादव, केसरी यादव, बृजेश कुशवाहा, अनिल कुशवाहा, अरूण कुमार श्रीवास्तव, अलगू कुशवाहा, नरेंद्र कुशवाहा, गुलाब कुशवाहा, जयप्रकाश कुशवाहा, रामनिवास,नन्हें, मनोज सहित स्कूल परिवार के लगभग सभी सदस्य मौजूद रहे। श्रद्धांजलि सभा का संचालन प्रबंधक राजेश कुशवाहा ने किया।