[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूजशिक्षा

अब केदारनाथ इंटर कालेज, धुर्वाजुन की रद होगी मान्यता

गाजीपुर। केदारनाथ इंटर कालेज धुर्वाजुन की मान्यता भी रद होगी। एसटीएफ की कार्रवाई के बाद इस आशय की संस्तुति डीआईओएस ओपी राय ने की है।

उसीक्रम में उन्होंने वहां यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए तैनात रहे स्टेटिक मजिस्ट्रेट विजय कुमार सिंह व केंद्र व्यवस्थापक गौरव कुमार सिंह के विरुद्ध सैदपुर कोतवाली में नकल निवारण अधिनियम 1998 के तहत एफआईआर भी दर्ज कराई है। साथ ही नए स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक व बाह्य केंद्र व्यवस्थापक के साथ ही नए कक्ष निरीक्षकों की भी तैनाती कर दी गई है। इस सख्ती के चलते शनिवार को उस परीक्षा केंद्र पर कुल 40 छात्रों ने परीक्षा भी छोड़ दी।

मालूम हो कि बीते गुरुवार को उस परीक्षा केंद्र पर द्वितीय पाली में इंटर भौतिक विज्ञान की परीक्षा के दौरान एसटीएफ की टीम छापा मारी थी और परीक्षा केंद्र से कुछ दूर विशुनपुरा पंचायत भवन में छात्र पीयूष यादव की कॉपी लिखते तीन साल्वरों के अलावा स्कूल के शिक्षक, प्रधानाचार्य समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया था जबकि इस प्रकरण का मास्टर माइंड प्रधानाचार्य का बेटा आनंद राय उर्फ सोनू तथा विशुनपुर की ग्राम प्रधान का पति संतोष यादव अभी तक गिरफ्त में नहीं आए हैं।

उस परीक्षा केंद्र पर नए स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में कृषि विज्ञान केंद्र आकुशपुर के वैज्ञानिक अमरेश कुमार सिंह और इंटर कालेज गहमर के प्रधानाचार्य मारकंडेय यादव को केंद्र व्यवस्थापक व बापू इंटर कालेज सादात के प्रवक्ता संजय कुमार को बाह्य केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया है।

यह भी पढ़ें– पुलिस कप्तान को सैल्यूट!

 ‘आजकल समाचार की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button