मात्र 711 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान लेंगे शपथ

गाजीपुर। नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों और प्रधानों के कार्यभार लेने का कार्यक्रम शासन ने शनिवार को घोषित कर दिया।
घोषित कार्यक्रम के मुताबिक ग्राम पंचायतों को संगठित करने की अधिसूचना डीएम एमपी सिंह 24 मई को जारी करेंगे। उसके बाद ग्राम पंचायत सदस्यों तथा प्रधानों को ग्राम पंचायतवार 25 तथा 26 मई को शपथ दिलाई जाएगी। नवगठित ग्राम पंचायतों की पहली बैठक 27 मई को होगी।
डीपीआरओ रमेश उपाध्याय ने बताया कि शपथ का काम कोविड संक्रमण के चलते ब्लॉक मुख्यालयों में नहीं बल्कि वर्चुअल होगा। नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य तथा प्रधान अपनी ग्राम पंचायत में ही रहकर शपथ लेंगे। शपथ डीएम की ओर से नामित जिला स्तरीय अधिकारी दिलाएंगे। उन्हीं ग्राम पंचायतों में शपथ का कार्यक्रम होगा, जहां ग्राम पंचायतों के कम से कम दो तिहाई सदस्य निर्वाचित हुए हैं। इस शर्त के तहत मात्र 711 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित सदस्य तथा प्रधान शपथ ले पाएंगे जबकि गाजीपुर में कुल 1238 ग्राम पंचायतें हैं। एक सवाल पर डीपीआरओ ने स्पष्ट कहा कि शेष ग्राम पंचायतों का नवगठन, शपथ तब होगा, जब वहां सदस्यों की संख्या कम से कम दो तिहाई हो जाएगी। इसके लिए उप चुनाव होगा।
यह भी पढ़ें–सांसद का अब ‘ऑक्सीजन लंगर’
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें