भारतीय सेना के पराक्रम, शौर्य पर संदेह न करे विपक्षः राजनाथ

गाजीपुर। भारत के मनबढ़ और अड़ियल पड़ोसी चीन के लिए अपनी सरकार के सामरिक उपायों को लेकर विरोधी दलों की ओर से उठाए जा रहे सवालों को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम को कमतर करना मानते हैं।
रक्षा मंत्री अपने दत्तक पुत्र डॉ. बृजेंद्र कुमार के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार की दोपहर सैदपुर आए थे। उस मौके पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में एक सवाल पर वह कहे कि विरोधी दलों का यह संदेह एक बिडबंना ही है। अपने देश की सेना के शौर्य, पराक्रम पर किसी को रंच मात्र भी संदेह करने की जरूरत नहीं है। हालांकि इस क्रम में चीन के लिए भारत के सामरिक उपायों पर गोपनीयता के लिहाज से वह कुछ नहीं बताए लेकिन यह जरूर कहे कि जिस दिन इसकी सच्चाई सामने आएगी उस दिन हर भारतीय अपनी सेना के शौर्य, पराक्रम और संयम पर गर्व करेगा।
उसके पूर्व राजनाथ सिंह अपने दत्तक पुत्र डॉ. बृजेंद्र कुमार को आशीर्वाद देने के लिए उनके घर वार्ड 11 स्थित मुहल्ला मदारीपुर पहुंचे। वहां आशीर्वाद स्वरूप डॉ.बृजेंद्र को विधिवत तिलक लगा कर सेहरा बांधे। उनकी मां सुशीला देवी सहित परिवार के अन्य सदस्यों से मिले। भोजन ग्रहण किए। लौटते वक्त मीडिया कर्मियों से बातचीत में बताए कि जब वह मुख्यमंत्री थे तो गरीब परिवार के दो होनहार बच्चों को गोद लिए थे। उनमें ही एक बृजेंद्र था। आज वह सरकारी अस्पताल में डॉक्टर है। उसके विवाह समारोह में आकर उन्हें सुख की अनुभूति हो रही है। रक्षा मंत्री के साथ केंद्रीय कौशल विकास मंत्री डॉ.महेंद्रनाथ पांडेय भी थे।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के अलावा सरोज कुशवाहा, रामतेज पांडेय, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, जितेंद्रनाथ पांडेय,सरिता अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, कुंवर रमेश सिंह पप्पू, राघवेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह, विपिन सिंह, डॉ. शोभनाथ यादव, अविनाश बरनवाल, शशिकांत शर्मा, कार्तिक गुप्त, रूद्रा पांडेय, विष्णु प्रताप सिंह, पूनम मौर्य, शैलेश राम, खरभू चौहान, रघुवंश सिंह पप्पू आदि भी उपस्थित थे। उसके पूर्व भाजपाजनों ने रक्षा मंत्री तथा कौशल विकास मंत्री का वाराणसी से आते वक्त गाजीपुर की सीमा में प्रवेश करने पर सिधौना में माल्यार्पण कर स्वागत किया।
…और अपनी गाड़ी रोकवा दिए रक्षा मंत्री
सैदपुर। राजनाथ सिंह और डॉ.महेंद्रनाथ पांडेय का कार्यकर्ताओं को सम्मान देने में कोई सानी नहीं है। अपने दत्तक पुत्र बृजेंद्र को आशीर्वाद देकर बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए लौटते वक्त एक ही कार में बैठे दोनोंजनों की नजर नगर में स्थित अपने प्रतिष्ठान के सामने खड़े नवीन अग्रवाल, राघवेंद्र सिंह सहित हरिनाथ सोनकर, दीपक सिंह पर पड़ी। फिर उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवा दी। उन लोगों का हालचाल लिए। उसके बाद फिर उनका काफिला गंतव्य के लिए रवाना नहीं हुआ। मंत्रीद्वय पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर 2.25 बजे पहुंचे। 2.40 बजे विवाह समारोह स्थल मदारीपुर के लिए निकले। फिर मदारीपुर से 3.15 बजे बाबतपुर के लिए रवाना हुए। आते वक्त दोनों मंत्री अलग-अलग गाड़ियों से आए। पीडब्ल्यूडी डाक बंगले गेट पर पहुंच कर डॉ.महेंद्रनाथ पांडेय अपनी गाड़ी से उतरे और इंतजार कर रहे पार्टीजनों से मिलना नहीं भूले। डाक बंगले में डीएम एमपी सिंह तथा एसपी डॉ.ओम प्रकाश सिंह ने मंत्रीद्वय का स्वागत किया।