ट्रेनिंग में गैरहाजिर 99 मतदान कर्मियों के विरुद्ध एफआईआर का आदेश

गाजीपुर। पंचायत चुनाव में कर्मचारियों की किसी तरह की लापरवाही डीएम एमपी सिंह बर्दाश्त नहीं करेंगे। सहजानंद कॉलेज में रविवार को पीठासीन सहित प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय मतदान अधिकारियों की ट्रेनिंग थी। दो पालियों में हुई इस ट्रेनिंग में कुल 99 लोग गैर हाजिर थे। डीएम ने इसे घोर लापरवाही मानते हुए एक दिन का वेतन काटने और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है।
ट्रेनिंग में सुबह दस से दोपहर एक बजे तक की पहली पाली में 14 पीठासीन अधिकारी, दस प्रथम मतदान अधिकारी, छह द्वितीय व 12 तृतीय मतदान अधिकारी नदारद थे जबकि शाम दो से पांच बजे तक की दूसरी पाली में 17 पीठासीन, 21 प्रथम, 13 द्वितीय एवं छह तृतीय मतदान अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। ट्रेनिंग में मतदान कार्य के अलावा कोविड-19 से बचाव के जरूरी उपायों की भी जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें—बेचारे प्रधानजी!…
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें