पंचायत चुनाव: वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने का अभी है मौका

गाजीपुर। वैसे तो पंचायत चुनाव की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित हो चुकी है लेकिन मतदाता सूची में नाम जुड़वाने अथवा संशोधन की गुंजाइश अभी है और यह चुनाव की अधिसूचना जारी होने तक बनी रहेगी।
राज्यनिर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को इस आशय का परिपत्र जारी किया है। परिपत्र में कहा गया है कि यदि किसी कारणवश किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में छूट गया है अथवा कोई त्रुटि है तो वह अपना नाम उसमें दर्ज करा सकता है या त्रुटि में सुधार करा सकता है।
इस संबंध में पंचायत निर्वाचन कार्यालय के सहायक निर्वाचन अधिकारी एसएन सिंह ने और स्पष्ट करते हुए बताया कि इसके लिए संबंधित एसडीएम को आवेदन देना होगा। फिर उस आवेदन में बताए गए कारणों का सत्यापन कराया जाएगा। उसके बाद जरूरी हुआ तो आवेदक का नाम मतदाता सूची में दर्ज होगा अथवा त्रुटि में सुधार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें—ग्राम पंचायत अधिकारी अब जाएगा जेल!
मालूम हो कि राज्यनिर्वाचन आयोग की ओर से चलाए गए मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद 22 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हुआ। उसमें सभी 16 ब्लाकों में कुल मतदाताओं की संख्या अब 29 लाख 23 हजार 400 हो गई है।
सैदपुर में सर्वाधिक और करंडा में सबसे कम वोटर
कासिमाबाद 200875, मुहम्मदाबाद 188912, रेवतीपुर 160956, मनिहारी 191487, देवकली 199058, जमानियां 213742, सैदपुर 223389, सादात 199219, जखनियां 190379,सदर 190194, बाराचवर 169081, भदौरा 198349, भांवरकोल 170682, मरदह 159556, करंडा 129712 और बिरनो ब्लाक में कुल 137809 मतदाता हैं।