ब्रेकिंग न्यूजशिक्षा
पीजी कॉलेजः एमए अंतिम वर्ष (अंग्रेजी) की मौखिक परीक्षा 15 को

गाजीपुर। पीजी कॉलेज में एमए अंग्रेजी अंतिम वर्ष की मौखिक परीक्षा 15 जुलाई की सुबह नौ बजे होगी। यह जानकारी विभागाध्यक्ष डॉ.रविशंकर सिंह ने दी है। बताया है कि मौखिक परीक्षा में नियमित के साथ ही प्राइवेट छात्र भी शामिल होंगे। छात्रों को परीक्षा का प्रवेश पत्र लाना भी अनिवार्य होगा।
यह जरूर सुनें–वाह! पूर्व मंत्री को इतनी अहमियत!
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’
[the_ad_group id="230"]