गाजीपुर। बिजली के पोल पर चढ़ जंफर जोड़ते वक्त लाइनमैन की करेंट से मौत हो गई। घटना शुक्रवार की शाम करीब तीन बजे शादियाबाद थाने के कस्बा कोइरी गांव की है। इसके लिए सादात केंद्र के एसएसओ को दोषी बताया जा रहा है। इस मामले में विद्युत वितरण खंड तृतीय सैदपुर के एक्सईएन आशीष कुमार ने जांच कराने की बात कही है।

लाइनमैन अरुण गुप्त (40) उपकेंद्र से शटडाउन लेकर जंफर जोड़ने के लिए पोल पर चढ़े थे। उसी बीच करेंट आ गया। अरुण को सीएचसी सैदपुर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। वह क्षेत्र के बरईपारा गांव के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ें—गंगा: आफत की बाढ़

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें